नए कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बैनर तले किसान आंदोलन कर रहे हैं. 22 नवंबर को लखनऊ में किसानों की पंचायत होनी है. इस पंचायत से पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान कर दिया है. चुनावी साल में बीजेपी की ट्रैक्टर रैली पर किसान नेता राकेश टिकैत ने तंज किया है.
राकेश टिकैत ने बीजेपी की ट्रैक्टर रैली को लेकर किसानों को चेतावनी देते हुए कहा कि पहले ट्रैक्टर से नफरत करने वाले आज अचानक प्यार क्यों करने लगे? ट्रैक्टर से तो पहले बीजेपी को बहुत नफरत थी. अब अचानक ट्रैक्टरों से कैसे प्यार हो गया. ये सब जाली आदमी हैं इनसे बच कर रहना. ये झूठा प्यार कर रहे हैं ट्रैक्टर से. उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक 10 साल पुराना ट्रैक्टर नहीं चलेगा. इन्हें मर्सिडीज छोड़कर ट्रैक्टर से आंदोलन करना पड़ रहा है. अचानक इनको मिट्टी से इतना प्यार कैसे हो गया. गांव के लोग चौकस रहें, ये ट्रैक्टर पर अपना झंडा लगाकर के प्रचार करेंगे.
राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर पर झंडा लगाकर किसान को बहकाना चाहते हैं लेकिन किसान बहकेगा नहीं. ट्रैक्टर पर किसान का कॉपीराइट है और अगर ट्रैक्टर अच्छी चीज है तो हमें 29 को दिल्ली जाने दो ट्रैक्टर पर. दिल्ली में ट्रैक्टर पर बैन और फिर कहते हैं कि हमें गांव जाने दो ट्रैक्टर से. बीजेपी तो ट्रैक्टर से नफरत करती है और ये धोखा है कि वो ट्रैक्टर पर रैली करने की बात कह रहे हैं.
उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि ट्रैक्टर पर फसलें भरी होंगी तो ही माना जाएगा कि ये किसान हैं. खाली ट्रैक्टर किसान के नहीं माने जाएंगे. राकेश टिकैत ने लखनऊ में 22 नवंबर को होने वाली किसान पंचायत को लेकर कहा कि लखीमपुर खीरी की हिंसा में घायल किसानों को 10-10 लाख रुपये की सहायता, नौकरी और अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ कार्रवाई की बात हुई थी. ऐसा हुआ नहीं. 22 नवंबर की पंचायत में लखीमपुर खीरी मामले की जांच, अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ कार्रवाई और गन्ने की कीमत तय करने की मांग की जाएगी.
पानी का इंतजाम करा दें सीएम योगी
राकेश टिकैत ने कहा कि यह बीजेपी की सरकार नहीं बल्कि मोदी सरकार है और ये झूठ बोल रहे हैं कि काम हुआ है. उन्होंने ये भी साफ किया कि जब तक हमारी बात नहीं मानी जाती तब तक हमारी भूमिका तो रहेगी ही. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वे स्वागत करने की बात कर रहे हैं तो पानी का इंतजाम करा दें. राकेश टिकैत ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने स्वागत की भी बात कही है.
आंदोलन के राजनीतिक होने को लेकर सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि हम तो महाराष्ट्र भी जा रहे हैं. महाराष्ट्र में न तो चुनाव होने हैं और ना ही वहां बीजेपी की सरकार है. हमारी 19 तारीख की मीटिंग मुंबई में है और 28 तारीख की मीटिंग भी है हमारी. 29 तारीख का कार्यक्रम दिल्ली में है. देश भर में ऐसा कार्यक्रम चलता रहेगा.