उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक नौजवान की समझदारी से बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ रेल लाइन के पास पटरी कटी हुई थी, तभी वहां पवन ने अपनी लाल बनियान को दिखाकर कालिंदी एक्सप्रेस को रुकवाया और कोई भी हादसा होने से बचाया.
कहा जा रहा है कि जहां पर पटरी कटी हुई थी, वहां से 4 ट्रेनें गुजर चुकी थीं. ट्रेन रुकने के बाद कई रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. और मरम्मत का काम चल रहा है.
आपको बता दें कि गुरुवार सुबह ही उत्तर प्रदेश में रेल हादसा हुआ है. सोनभद्र जिले में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. ट्रेन हावड़ा से जबलपुर जा रही थी. यह घटना ओबरा थाना क्षेत्र के फफराकुंड इलाके में हुई थी. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह हादसा उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर हुआ है. गौरतलब है कि यूपी में पिछले एक माह में 4 रेल हादसे हो गए हैं.