उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक घर में 12-20 बच्चों और कुछ महिलाओं को बंधक बनाया, जिसके बाद पुलिस एनकाउंटर में बदमाश को ढेर कर दिया. नशे में धुत शख्स ने बच्चों और महिलाओं को बंधक बनाया था. बच्चों को छुड़ाने गए ग्रामीणों को उसने धमकाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस बच्चों को छुड़ाने में नाकाम रही. बच्चों को छुड़ाने के लिए एटीएस का कमांडो दस्ता फर्रुखाबाद पहुंचा. शख्स घर के अंदर से रुक-रुककर फायरिंग भी करता रहा. उसने बर्थडे पार्टी के नाम बच्चों को घर पर बुलाया था.
मासूमों को बंधक बनाए शातिर अपराधी ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति को गोली मार दी. उसे सीएचसी भेजा गया. कोतवाली क्षेत्र के गांव करसिया निवासी शातिर सुभाष बाथम पुत्र जगदीश बाथम के मासूमों को बंधक बना लेने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद एसपी और एएसपी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर आ गई और उसके घर को चारों तरफ से घेर लिया.
#UPDATE: The person who is holding more than 15 children & a few women hostage at a house, opened fire at and threw a hand grenade at police. 3 police personnel & a villager injured. The person had invited the children to his house, on his daughter's birthday. Police operation on https://t.co/UijF0FRDrF
— ANI UP (@ANINewsUP) January 30, 2020
ये भी पढ़ें: भोपाल में चलती कार में दो बच्चों की मां से गैंगरेप, 12 घंटे बंधक भी बनाया
इसके बाद आरोपी घर के भीतर से विधायक और एसपी को अपने गेट के बाहर बुलाने का दबाव बनाने लगा. उसी दौरान ग्रामीण बालू पुत्र सतीश चंद्र दुबे ने उसे गेट के पास से समझाने का प्रयास किया तो उसने तमंचे से उस पर गोली चला दी. गोली उसके पैर में लगी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे सीएचसी भेजा गया.
घटनास्थल पर कमांडो कार्रवाई शुरू हुई. पुलिस ने चारों ओर से घर को घेरकर बदमाश को ढेर कर दिया. बंधक बनाने वाला शख्स पहले से अपराधी रहा है और उसके खिलाफ मामले भी दर्ज हैं. वह कुछ दिन पहले जेल गया था.
अपडेट्स...
एडीजी (कानून-व्यवस्था) का बयान
ऑपरेशन के दौरान एडीजी (कानून-व्यवस्था) पीवी रामाशास्त्री ने घटना के बारे में कहा, हत्या के मामले में उस शख्स को आजीवन कारावास की सजा गई थी और वह जमानत पर बाहर था. उसने बर्थडे पार्टी के नाम पर अपने घर बच्चों को बुलाया था. बाद में सभी बच्चों को उसने बंधक बना लिया. उसने गांव के लोगों पर गोलीबारी की. शख्स के घर के पास जिलाधिकारी, एसएसपी और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. क्विक रेस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीमें घटनास्थल पर तैनात हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि घर के अंदर 20 बच्चे तक बंधक बनाए गए हैं.
ADG law & order PV Ramashastry: Rescue operation is being done. Quick Response Team (QRT) and Special Operation Group (SOG) team are there. Anti-Terrorism Squad (ATS) is on its way. It is being said that around 20 children are inside. https://t.co/rRliU5vMIh
— ANI UP (@ANINewsUP) January 30, 2020
मुख्यमंत्री ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
फर्रुखाबाद की इस घटना पर ऑपरेशन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. इस बैठक में मुख्य सचिव, मुख्य सचिव (गृह), डीजीपी, एडीजीपी कानून-व्यवस्था मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मामले की जानकारी ली.
CM Yogi Adityanath had called a high level meeting over Farrukhabad incident. Chief Secy, Principal Secy (Home), DGP, ADGP Law & Order were present. CM also talked to the DM & SP. (file pic)
A man is holding over 15 children hostage at a house in a village in Farrukhabad. pic.twitter.com/kyCNoINAyf
— ANI UP (@ANINewsUP) January 30, 2020
बंधक बनाने के दो घंटे बाद लोगों को जानकारी मिली और पुलिस को सूचना दी गई. बंधक बनाने के पीछे शख्स की मंशा क्या है, इसकी जानकारी नहीं मिली. लोग उससे बातचीत करना चाह रहे थे लेकिन जैसे ही कोई उसके घर के पास जाता, वह गोली चला देता. किसी दूसरे की छत से यह देखने की कोशिश हो रही थी कि अपराधी कहां पर है और उसके खिलाफ कैसी कार्रवाई की जा सकती है.
बंधक बनाने वाला सजायाफ्ता मुलजिम था. बंधक बनाने वाले शख्स ने एक लो इंटेनसिटी बम भी बाहर फेंका. इस दौरान एटीएस मौके पर पहुंची और बच्चों को छुड़ाकर एनकाउंटर में उसे ढेर कर दिया.