उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर- 44 में नूपुर शर्मा के बारे में चर्चा करना बीजेपी कार्यकर्ता को भारी पड़ गया. दरअसल, जब वह दोस्तों से नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वाले लोगों पर हो रहे हमलों के बारे में चर्चा कर रहा था, तभी पीछे से दूसरे समुदाय के 12 लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
पीड़ित युवक अभिषेक राठौर ने बताया कि वह शुक्रवार देर रात 11 बजे नोएडा सेक्टर- 44 की मार्केट में दोस्तों के साथ खड़ा था. उस दौरान वो लोग नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वालों पर हो रहे हमलों पर चर्चा कर रहे थे. तभी उनकी बातों को वहां खड़े दूसरे समुदाय के लोगों ने सुना और अचानक से वे उस पर टूट पड़े. काफी ज्यादा मारपीट के बाद उन्होंने कहा, 'सर तन से जुदा'. फिर वे लोग वहां से भाग खड़े हुए. मारपीट करने वाले कुल 12 लोग थे.
बता दें कि नूपुर शर्मा के बयान के बाद उनके समर्थकों पर एक के बाद एक हमले की खबरें सामने आ रही हैं. विवाद को कुछ महीने बीत गए हैं, फिर भी अभी तक नूपुर शर्मा के समर्थकों पर हमले हो रहे हैं.
अभिषेक ने बताया कि हमलावर लोग जब बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तो बार-बार '...सर तन से जुदा' का नारा लगा रहे थे. उन लोगों में से मुझे दो के नाम याद हैं. अमजद और राशिद. बाकी के नाम नहीं पता. इनके नाम भी इसलिए पता हैं, क्योंकि मारपीट के समय उन्होंने इन दो नामों को लिया था.
पीड़ित ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज तो करवा दी है. लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं, 'आजतक' ने जब इस मामले को लेकर पुलिस से सवाल किए तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
23 साल के युवक पर भी हुआ था जानलेवा हमला
इससे पहले महाराष्ट्र के अहमदनगर में नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने पर पर 23 साल के युवक पर तलवारों से हमला किया गया. समुदाय विशेष के 14 युवकों ने उसे घेरा और गले से लेकर आंख तक पर गंभीर चोटें पहुंचाईं. मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
प्रतीक पवार नाम के इस युवक पर सिर्फ इसलिए तलवारों से हमला किया गया, क्योंकि उसने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी और इंस्टाग्राम पर नूपुर से जुड़ा स्टेटस लगाया था.