scorecardresearch
 

UP: जब फतेहपुर में बुलडोजर लेकर निकले SDM और CO, कारोबारियों में मची खलबली

UP News: यूपी में सरकारी जमीनों पर हुए अवैध कब्जों को हटाने के लिए प्रशासन सख्त है. बुलडोजर प्रदेश में जगह-जगह अवैध कब्जों को हटाने में जुटा है. इसके तहत फतेहपुर में जिला प्रशासन ने फुटपाथ और नालियों के ऊपर अवैध कब्जा वाले जगहों को बुलडोजर की मदद से खाली कराया.

Advertisement
X
फतेहपुर में चला जिला प्रशासन का बुलडोजर
फतेहपुर में चला जिला प्रशासन का बुलडोजर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जिला प्रशासन की कार्रवाई से व्यापारियों में मचा हड़कंप
  • सीओ, एसडीएम सहित कई थाने की पुलिस मौजूद
  • खागा कस्बे में चलाया गया अभियान

उत्तर प्रदेश में इन दिनों सरकारी और फुटपाथ की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. अवैध कब्जा किए गए जगहों पर बुलडोजर चलवा कर उसे कब्जा मुक्त कराया जा रहा है. इसके तहत फतेहपुर में जिला प्रशासन ने फुटपाथ और नालियों के ऊपर अवैध कब्जा वाले जगहों को खाली कराने का अभियान चलाकर बुलडोजर की मदद से उसे खाली कराया.

Advertisement

फतेहपुर जिले के खागा कस्बे में अतिक्रमणकारियों को सबक सिखाने के लिए बुलडोजर लेकर सड़कों पर एसडीएम व सीओ भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निकले. इस दौरान बुलडोजर देख व्यापारियों में हड़कंप मच गया. व्यापारी खुद से अतिक्रमण किए गए जगहों को खाली करने लगे. कुछ स्थानों पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर खाली करवाया. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया.

इस दौरान जिला प्रशासन ने व्यापारियों को एक बार फिर चेतावनी देते हुए कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. इसलिए व्यापारी खुद से अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा आगे की कार्रवाई को तैयार रहे. सीओ और एसडीएम ने सभी व्यापारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग अपनी दुकानों का सामान सड़क पर या नगर पंचायत की नाली पर न रखें. सामान दुकान के अंदर ही रखें. सरकार के निर्धारित मानक पर ही दुकान लगाया करें, जिससे सड़क पर आवागमन बाधित न हो और जाम की स्थिति उत्पन्न न हो सके.

Advertisement

खागा के सीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर अब यह अभियान लगातार जारी रहेगा. इसी तहत खागा कस्बे के कई स्थानों पर अतिक्रमण अभियान चलाकर अतिक्रमण स्थलों को खाली कराया गया, जिससे कस्बे में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो सके. अगर इसके बावजूद व्यापारी नहीं मानते हैं तो कानूनी कार्रवाई को तैयार रहे.

(रिपोर्ट:  नितेश श्रीवास्तव)

 

Advertisement
Advertisement