उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक दिल-दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां खेत में पेशाब करने पर कुछ लोगों ने एक मासूम का गुप्तांग काट दिया. घायल बच्चे को इलाज के लिए इलाहाबाद भेजा गया है. पुलिस ने इस मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
प्रतापगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज के कोराली गांव का रहने वाला शेषराम ईंट-भट्टे पर काम करता है. बताया जाता है कि मंगलवार को उसका पांच साल का बेटा रितेश बाग में खेल रहा था. इसी दौरान उसने दुर्गेश मौर्य के खेत में पेशाब कर दिया. इसके बाद खेत मालिक और उसके बेटे ने बच्चे को बुरी तरह पीटा और फिर उसका गुप्तांग काट दिया.
खून से लथपथ बच्चा घर पहुंचा और सारी बात परिवार वालों को बताई. परिवार के लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसको इलाहाबाद भेज दिया गया. इस मामले में दुर्गेश मौर्य और उसके बेटे के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.