आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के चुनाव में धमाकेदार एंट्री क्या दिखाई यूपी में इनके चुनाव चिन्ह झाड़ू के लिए झगड़ा शुरू हो गया है. यूपी में अभी तक अपनी उपस्थिति दिखाने में नाकाम नैतिक पार्टी ने चुनाव आयोग में झाड़ू पर दावा ठोक दिया है.
पार्टी इसके लिए आयोग से अदालत तक दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. नैतिक पार्टी ने चुनाव आयोग से चुनाव चिन्ह के रूप में झाड़ू आवंटित करने का अनुरोध किया है. पार्टी का कहना है कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की दस फीसदी सीटों पर लड़ेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रभूषण पांडेय का कहना है कि हमने 2012 का विधानसभा चुनाव झाड़ू चुनाव चिन्ह पर लड़ा था. निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार सदन की अवधि समाप्त होने के छह महीने पहले हमने आवेदन आगे बढ़ाया है.
दूसरी ओर, झाड़ू की लड़ाई में आप का पलड़ा इसलिए भारी है क्योंकि समान चिन्ह के लिए आवेदन में जिस पार्टी के वर्तमान सांसद या विधायक ने चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ा हो तो उसे वरीयता दी जाएगी. आप के नेता कुमार विश्वास कहते हैं 'दिल्ली चुनाव के बाद हमें राष्ट्रीय स्तर पर झाड़ू चुनाव चिन्ह दे दिया गया है.' वहीं, झाड़ू न मिलने पर पांडेय हाई कोर्ट जाने की तैयारी में हैं.