scorecardresearch
 

गाय और सांड की लड़ाई में पटरी से उतर गई एक्सप्रेस ट्रेन

एक सांड और गाय में जबर्दस्त लड़ाई हुई और उसका फल रेलगाड़ी को भुगतना पड़ा. रेलगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए लेकिन कोई यात्री घायल नहीं हुआ.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

एक सांड और गाय में जबर्दस्त लड़ाई हुई और उसका फल रेलगाड़ी को भुगतना पड़ा. रेलगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए लेकिन कोई यात्री घायल नहीं हुआ.

Advertisement

बताया जाता है कि लाल कुआं एक्सप्रेस जा रही थी और एक गाय तथा सांड लड़ते-लड़ते अचानक उसके सामने आ गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. चारों स्लीपर कोच थे. ट्रेन उस समय आउटर सिग्नल पर थी इसलिए उसकी स्पीड ज्यादा नहीं थी. अन्यथा बहुत बड़ा हादसा होता.

यह खबर एक वेबसाइट ने दी है. दुर्घटना के बाद लखनऊ डिवीजन के रेल अधिकारी वहां तुरंत पहुंचे. ट्रेन के यात्रियों को उतार लिया गया और उन्हें स्टेशन ले जाया गया. अब रेलवे ने जांच करनी शुरू की है कि कैसे ये दो जानवर रेल ट्रैक पर आकर लड़ने लगे.

रेल अधिकारियों को उस लाइन को फिर से चालू करने तथा पटरी से उतरे डिब्बों को वापस लाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बड़ी संख्या में रेलकर्मियों ने उस काम में हिस्सा बंटाया.

Advertisement
Advertisement