scorecardresearch
 

यूपी के 'एयरपोर्ट मैन' अब योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी बनाने में जुटे, कल होगा एजेंसी का चयन

डीपीआर बनाने वाली एजेंसी का चयन 14 दिसंबर को किया जाना है. इसके लिए टेक्निकल टेंडर 11 दिसंबर को खोला गया था. इस संबंध में यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया में शामिल कंपनियों ने प्रेजेंटेशन दे दिया है.

Advertisement
X
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यमुना अथॉरिटी ने तेज की प्रक्रिया
  • डीपीआर बनाने में लगेंगे दो महीने
  • पीपीपी मॉडल पर होगा निर्माण

उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी के निर्माण का ऐलान किया था. यूपी सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम अगले महीने शुरू होगा. इस परियोजना पर यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (वाईईआईडीए) के सीईओ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह की देखरेख में काम चल रहा है.

Advertisement

अरुण वीर सिंह के पास ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एनआईएएल) का भी प्रभार है. अरुण वीर सिंह को यूपी के एयरपोर्ट मैन के रूप में भी जाना जाता है. फिल्म सिटी के निर्माण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने वाली एजेंसी के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. यमुना प्राधिकरण ने एजेंसी चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है.

देखें: आजतक LIVE TV

जानकारी के मुताबिक डीपीआर बनाने वाली एजेंसी का चयन 14 दिसंबर को किया जाना है. इसके लिए टेक्निकल टेंडर 11 दिसंबर को खोला गया था. इस संबंध में यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया में शामिल कंपनियों ने प्रेजेंटेशन दे दिया है. उन्होंने बताया कि सोमवार से कंपनी का चयन किया जाएगा.

डीपीआर बनाते समय दुनियाभर की फिल्म सिटी का अध्ययन किए जाने की जानकारी देते हुए डॉक्टर सिंह ने बताया कि इससे यमुना प्राधिकरण में बनी फिल्म सिटी को सुंदर बनाया जा सके. डीपीआर तैयार करने में करीब दो महीने का समय लगेगा. यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर सिंह ने बताया कि फिल्म सिटी का निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के आधार पर कराया जाएगा.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार ने 1000 एकड़ में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी के निर्माण की घोषणा की थी. योजना के मुताबिक 1000 एकड़ में से 780 एकड़ भूभाग स्टूडियो स्थापित करने और अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा. 280 एकड़ भूमि व्यावसायिक गतिविधियों के लिए उपलब्ध कराई जानी है.

बता दें कि मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में पिछले हफ्ते जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए गठित परियोजना निगरानी समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक में दो रनवे के विस्तार पर चर्चा की गई थी. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दो रनवे के विस्तार के लिए ग्लोबल बिड के बाद ज्यूरिक एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी का चयन किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement