scorecardresearch
 

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ बदसलूकी मामले में 158 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश पुलिस ने केंद्रीय मंत्री और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल के साथ बदसलूकी के मामले में 158 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. अनुप्रिया ने प्रतापगढ़ में रोड शो के दौरान अपने साथ बदसलूकी किए जाने का आरोप लगाया था.

Advertisement
X
अनुप्रिया पटेल ने लगाया साजिश का आरोप
अनुप्रिया पटेल ने लगाया साजिश का आरोप

Advertisement

उत्तर प्रदेश पुलिस ने केंद्रीय मंत्री और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल के साथ बदसलूकी के मामले में 158 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. अनुप्रिया ने प्रतापगढ़ में रोड शो के दौरान अपने साथ बदसलूकी किए जाने का आरोप लगाया था.

स्थानीय नेता पर आरोप
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'अनुप्रिया पटेल और अपना दल के कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के रोड शो के दौरान कथित बदसलूकी के मामले में स्थानीय नेता विनोद दुबे और 157 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.' रानीगंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.

दोनों पक्षों में हुई झड़प
घटना रविवार दोपहर की है जब अपना दल के कार्यकर्ता परिवार और कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया और पार्टी नेता आर.के. वर्मा के साथ रोड शो कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने जा रहे विनोद दुबे के समर्थन और अपना दल के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. इस बीच दोनों पक्षों में झड़प हो गई.

Advertisement

अनुप्रिया पटेल ने लगाया साजिश का आरोप
अनुप्रिया ने आरोप लगाया है कि ये घटना सिर्फ इत्तेफाक नहीं है बल्कि उनके रोड शो में खलल डालने की साजिश थी. केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'मुझे लगता है कि ये उनकी(समाजवादी पार्टी) की साजिश थी. शिकायत के बावजूद मुझे जरूरी सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई. जिला मजिस्ट्रेश और एसपी तुरंत मौके पर नहीं पहुंचे.'

अपना दल के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
इस घटना से गुस्साए अपना दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को रायबरेली-वाराणसी हाईवे पर ट्रैफिक को रोक दिया. प्रदर्शन में अनुप्रिया पटेल ने भी कार्यकर्ताओं का साथ दिया. विनोद दुबे के खिलाफ शिकायत लिखे जाने के बाद ही कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन बंद किया.

Advertisement
Advertisement