देश और दुनिया के सबसे प्रसिद्ध सर्च इंजन गूगल के खिलाफ वाराणसी के कैंट कोतवाली में बच्चों के लिए अश्लील सामग्री परोसने का आरोप लगाते हुए एक एनजीओ संचालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. कैंट कोतवाली में इस मामले में 67 बी आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है.
इंस्पेक्टर कैंट विपिन राय ने बताया कि कैंट निवासी एनजीओ संचालक विनीत ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि गूगल के गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन पर बच्चों के लिए अश्लील सामग्री की भरमार है. बच्चों के लिए भी अश्लील वीडियो गेम्स उपलब्ध हैं.
इस मामले में उन्होंने गूगल के हैदराबाद स्थित मुख्यालय के मैनेजर के खिलाफ विनीत कुमार सिंह ने 67 बी आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है. इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की छानबीन अब क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है.