राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में कश्मीरी छात्रों से दुर्व्यवहार के बाद अब उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी कश्मीरी छात्रों को धमकी देने वाले होर्डिंग्स लगे पाए गए हैं. इन होर्डिंग्स में लिखा हुआ है- 'कश्मीरियों उत्तर प्रदेश छोड़ो, वर्ना...' मेरठ एसएसपी जे रविंद्र गौड़ के आदेश पर पुलिस ने ऐसे सभी होर्डिंग्स को हटा दिय़ा है. साथ ही परतापुर थाने में धारा 153 बी के तहत अमित जानी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.
उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना की ओर से लगाए इन होर्डिंग्स के ऊपर की तरफ ये भी लिखा है - 'भारतीय सेना पर पत्थर मारने वाले कश्मीरियों का बहिष्कार'. होर्डिंग्स पर उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के संस्थापक अमित जानी का फोटो भी है.
Hoarding put up in Meerut asking Kashmiris to leave Uttar Pradesh pic.twitter.com/mbTz0eYV9I
— ANI UP (@ANINewsUP) April 21, 2017
गृह मंत्री ने दिया भरोसा
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐसी घटनाओं को बहुत गंभीरता से लिया है. राजनाथ ने कहा, 'कुछ स्थानों पर कश्मीरी युवकों के साथ बुरा बर्ताव किया जाता है. मैं सभी राज्यों से अपील करता हूं कि वे अपने यहां
कश्मीरी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कराएं.'
राजनाथ ने ये भी कहा, 'मैं सभी मंत्रियों से आग्रह करता हूं कि मामले को देखें. मैंने गृह सचिव से एडवाइजरी जारी करने के लिए भी कहा है. मैंने लोगों से ये भी कहा है कि कश्मीरियों को अपना भाई समझे. कश्मीरी युवक देश के नागरिक हैं.'
Rajyon ko kaha hai ki koi bhi Kashmiri bacchon ke saath kahin badsalooqi karta hai uspe kadi karyavahi ki jaaye: HM Rajnath Singh pic.twitter.com/QDp06DGmwG
— ANI (@ANI_news) April 21, 2017
मेरठ के जिलाधिकारी समीर वर्मा और एसएसपी जे रविंद्र गौड़ ने शुक्रवार को कश्मीरी छात्र-छात्राओं से मिलकर उन्हें पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिया. दोनों अधिकारियों ने कहा कि कश्मीरी छात्र-छात्राओं को डरने की जरूरत नहीं है और वो किसी भी समय जिलाधिकारी और एसएसपी से फोन पर संपर्क कर सकते हैं.
गुरुवार को ये होर्डिंग्स मेरठ में एनएच 58 बाईपास पर वेदव्यासपुरी के सामने लगे देखे गए थे. सोशल मीडिया पर भी ऐसे होर्डिंग्स की तस्वीरें वायरल होने लगीं. जहां होर्डिंग्स लगे देखे गए वहां पास में ऐसे कॉलेज भी हैं जहां कश्मीरी छात्र भी पढ़ते हैं.
कौन है अमित जानी...
होर्डिग्स लगाने वाले अमित जानी का नाम पहले भी कई विवादों में आ चुका है. लखनऊ में मायावती की प्रतिमा तोड़ने के आरोप में अमित जानी का नाम सबसे पहले सुर्खियों में आया था. इसके अलावा दिल्ली में एक बस
में असलाह के साथ कुछ युवकों को पकड़ा गया था. उनके पास एक कागज भी मिला था जिसमें अमित जानी की ओर से छात्र नेता कन्हैया कुमार और उमर खालिद को मारने की धमकी लिखी हुई थी.