अपना दल (एस) से सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) पर सोशल मीडिया (Social Media) पर एक शख्स को अभद्र व अशोभनीय कमेंट (Comment) करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर केस दर्ज कर लिया है.
फेसबुक पर सरदार मुंशी रामपाल वर्मा नाम के शख्स की आईडी से अनुप्रिया पटेल के बारे में एक आशोभनीय पोस्ट डाली गई थी जिस पर पुलिस ने संज्ञान लिया और फेसबुक पोस्ट करने वाले सरदार मुंशी रामपाल वर्मा के खिलाफ शहर के कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. कर्नलगंज थाना प्रभारी कुलदीप सिंह सेंगर ने बताया कि पुलिस आरोपी शख्स की तलाश कर रही है.
गौरतलब है कि फेसबुक पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के खिलाफ लिखी गई अभद्र टिप्पणी के मामले में पुलिस ने संज्ञान लेकर 23 जुलाई को एक दारोगा ने कर्नलगंज थाने में तहरीर दी थी जिसपर पुलिस ने पोस्ट लिखने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसपर भी क्लिक करें- हरदोई: बंदूक संग फोटो क्लिक करते वक्त दब गया ट्रिगर, महिला की मौत
इससे पहले हाल ही में केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद स्मृति ईरानी के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने के मामले में डिग्री कॉलेज के शिक्षक ने फिरोजाबाद के जिला एवं सत्र न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था.
शख्स ने स्मृति ईरानी के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट किया था. कोर्ट ने आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया. फिरोजाबाद के एसआरके महाविद्यालय में इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष 55 साल के शहरयार अली पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया में स्मृति ईरानी की फोटो पर अश्लील टिप्पणी की थी.