उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के कोसीकलां कस्बे में गुरुवार शाम एक गत्ता फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. फायर ब्रिगेड की दमकलें जब तक पहुंची, तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नन्दगांव रोड पर स्थित ड्रीमसॉफ्ट गत्ता फैक्ट्री में शाम को आग लग गई. काम बंद हो जाने के कारण फैक्ट्री मालिक केके अग्रवाल को देर से जानकारी मिली. दमकल वाहन भी देर से जानकारी मिलने के कारण देर से पहुंचा. तब तक फैक्ट्री में काफी कुछ जल चुका था.