नोएडा के सेक्टर 58 में एक फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से अचानक आग लगने से फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों में हडकंप मच गया. इंडिका इंडस्ट्री नाम की इस कंपनी में इतनी भयानक आग लगी कि आग ने पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया.
इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल की करीब 25 गाड़ियां मोके पर हैं और आस-पास की कम्पनियों को भी खाली करा दिया है. फिलहाल आग पर काबू पाने की मशक्कत की जा रही है. फैक्ट्री में गडि़यों के सीट कवर बनाने का काम होता है. आग शाम साढ़े सात बजे के आस-पास लगी.