scorecardresearch
 

गाजियाबाद: सेल्स टैक्स ऑफिस की तीसरी मंजिल पर आग, महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जले

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित सेल्स टैक्स ऑफिस की तीसरी मंजिल में शनिवार को भयंकर आग लग गई. आग लगने से ऑफिस स्थित खण्ड 15 व 16 के महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जलने की बात कही जा रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित सेल्स टैक्स ऑफिस की तीसरी मंजिल में शनिवार (20 जुलाई) को भयंकर आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग लगने से ऑफिस स्थित खण्ड 15 व 16 के महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जल गए.

सेल्स टैक्स ऑफिस के पास ही जिलाधिकारी कार्यालय है. आग लगने के बाद भगदड़ मच गई. आग की लपटे निकलती देख आनन-फानन में लोगों ने स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक सेल्स टैक्स विभाग के खंड 15 और 16 के रिकॉर्ड जलकर राख हो गए थे.

बता दें कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. वहीं, सेल्स टैक्स ऑफिस में आग लगने से कई सवालिया निशान उठने शुरू हो गए हैं. साथ ही विभाग में आग से बचाव के इंतजामों को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement

पिछले महीने गाजियाबाद के कवि नगर में बने गौड़ मॉल में आग लग गई थी. आग मॉल के पांचवीं मंजिल पर बनी एक रेस्‍टोरेंट में लगी थी. वहीं,  इससे पहले गाजियाबाद के इंदिरापुरम में झुग्गियों में आग लगी थी. आग से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया था. 

Advertisement
Advertisement