scorecardresearch
 

UP: नोएडा के सेक्टर-3 की फैक्ट्री में लगी आग, 3 फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद

नोएडा के सेक्टर-3 में शुक्रवार दोपहर को भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग एक फैक्ट्री में लगी है. हादसे की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां पहुंच गई हैं.

Advertisement
X
फैक्ट्री में लगी आग से उठती लपटें
फैक्ट्री में लगी आग से उठती लपटें

नोएडा के सेक्टर-3 में शुक्रवार दोपहर को भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग एक फैक्ट्री में लगी है. हादसे की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां पहुंच गई हैं. 

Advertisement

फैक्ट्री में आग लगने से अफरातफरी मच गई. लोग यहां वहां भागने लगे. आग नोएडा के सेक्टर-3 C में स्थित एक फैक्ट्री में लगी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
 

आग लगने के बाद ऑफिस में काम करने वाले बाहर की ओर भागे. हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें आग की लपटें उठती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं.


शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग लगने की वजह से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयावह थी कि इससे उठने वाला धुआं दूर तक देखा जा सकता था. 

पहले भी हुई थी ऐसी घटना

इससे पहले  25-26 अगस्त की देर रात नोएडा की एक गद्दे बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई थी.  फैक्ट्री की दूसरी मंजिल से आग की लपटें और धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी थी. आग ने फैक्ट्री को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था.

Advertisement


वहीं दिल्ली के मंगोलपुरी फेज-1 इलाके में कुछ समय पहले एक फैक्ट्री में आग लग गई थी. आग बुझाने के लिए दमकल की 26 गाड़ियां लगीं थीं. यहां खाने के तेल की फैक्ट्री में रात 3 बजे आग लगी थी. दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया था कि आग से फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है.  वहीं इसी साल दिल्ली के नरेला में एक फैक्ट्री में आग लग गई थी. इस हादसे में कई लोगों की मौत हुई थी.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement