
गाजियाबाद के साहिबाबाद में शुक्रवार सुबह एक गोदाम में भीषण आग लग गई. आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 20 गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. बताया जा रहा है कि आग ट्रांसपोर्ट के गोदाम में लगी थी. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
आग पर काबू पाए जाने के बाद गोदाम से संबंधित लोगों ने बताया कि अंदर लाखों रुपये का सामान रखा गया था जो आग में जलकर राख हो गया है. उन्होंने बताया कि सुबह अचानक से गोदाम से धुंआ उठने लगा. थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. इसके बाद दमकल को घटना की सूचना दी गई.
मौके पर मौजूद गाजियाबाद मुख्य फायर अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि सुबह 5 बजे फायर विभाग को सूचना मिली कि शहीद नगर इलाके में गोल्डन लगैज ट्रांसपोर्ट के गोदाम में आग लगी है जिसके बाद फायर की टीम यहां पहुची और आग बुझाने में जुट गयी. आग की भीषणता को देखते हुए नोएडा से भी दमकल की 2 गाड़ियों को बुलाया गया, वहीं गाजियाबाद की करीब डेढ़ दर्जन (18) गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया है. राहत की बात है कि आग के दौरान कोई जनहानि नही हुई, हालांकि आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है. .
ये भी पढ़ें