नोएडा एक्सटेंशन की गौर सिटी के 7th एवेन्यू में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. आग लगने से दो टॉवर C-D के लोग निकलकर सुरक्षित स्थानों की तरफ भागने लगे. वहीं 32 फ्लोर की बिल्डिंग में सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों के बाहर आने में हुई. सीढ़ियों से बाहर निकलना उनके लिए मुश्किल हो गया. आग लगने से हर तरफ सिर्फ धुआं-धुआं ही नजर आ रहा है.
आग लगने का एक वीडियो भी सामने आया है जिसके मुताबिक गौर सिटी के 7th एवेन्यू के बेसमेंट में आग लगी होने की बात कही जा रही है. वहीं वीडियो में लोग वहां से गाड़ियों को निकालने की बात भी कहते हुए सुने जा सकते हैं.
गौर सिटी में हर्ष फायरिंग ने दहलाया निवासियों का दिल
इससे पहले शुक्रवार को ही नोएडा के गौर सिटी की ऊंची इमारतों के बीच पार्क में हर्ष फायरिंग की खबर सामने आई थी. जिसमें रसूखदार युवकों द्वारा जन्मदिन का केक काटते हुए हर्ष फायरिंग करने की बात कही जा रही है.
गौर सिटी में रहने वाले दो युवक बिल्डिंगों के बीच पार्क में अपने दोस्तों के साथ शुक्रवार शाम इकट्ठा होकर बर्थडे पार्टी कर रहे थे. गाड़ी के बोनट पर केक काटने के दौरान युवकों के साथ खड़े हथियारबंद लोगों द्वारा फायरिंग की गई जिससे सोसाइटी के निवासियों में दहशत फैल गई. नोएडा पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया है और जांच की जा रही है.
(तनसीम हैदर के इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें: