scorecardresearch
 

नोएडा में 200 झुग्गियों में लगी आग, दो मासूमों की झुलसकर मौत, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

पुलिस के मुताबिक ऐसा लगता है जब यह हादसा हुआ उस दौरान बच्चे सो रहे थे. उन्होंने बताया है कि बच्चों की पहचान नहीं हो पाई है. बच्चों की उम्र 2 से 3 साल के बीच बताई जा रही है. 

Advertisement
X
नोएडा फेस-3 के बहलोलपुर इलाके में झुग्गियों में आग
नोएडा फेस-3 के बहलोलपुर इलाके में झुग्गियों में आग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हादसे में 2 छोटे बच्चों की मौत हो गई
  • हादसे के वक्त दोनों बच्चे सो रहे थेः पुलिस

नोएडा फेस-3 के बहलोलपुर इलाके में झुग्गियों में आग लगने की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 2 छोटे बच्चों की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक ऐसा लगता है जब यह हादसा हुआ उस दौरान बच्चे सो रहे थे. उन्होंने बताया है कि बच्चों की पहचान नहीं हो पाई है. बच्चों की उम्र 2 से 3 साल के बीच बताई जा रही है. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में 02 बच्चों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

Advertisement

सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने साथ ही अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि प्रभावितों को हर सम्भव राहत और मदद प्रदान की जाए. जानकारी के मुताबिक नोएडा सेक्टर 63 के बहलोलपुर में बनाई गई तकरीबन 150 से 200 झुग्गियों में रविवार को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इस आग में झुलसने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई.

चश्मदीदों के मुताबिक इस आग में और कई लोग लापता हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह हादसा सिलेंडर फटने की वजह से हुआ है. यह इलाका काफी भीड़-भाड़ वाला है इसलिए दमकल विभाग की गाड़ियों को पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. सब जल कर खाक हो चुका है. जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने झुलसे लोगों के मुफ्त इलाज के साथ ही एक हफ्ते तक अस्पताल में भर्ती रहने वालों को 12700, एक हफ्ते से कम समय तक अस्पताल में रहने वालों को 4300 रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है.

Advertisement

जिनकी झुग्गियां आग की विकराल लपटों की भेंट चढ़ गई हैं, उनको भी 4100 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को कपड़े के लिए 1800 और बर्तन, घरेलू सामग्री के लिए 2000 रुपये दिए जाएंगे. जिलाधिकारी के अलावा  नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने अफसरों की टीम भेज मौका मुआयना कराया है.

जिला आपूर्ति अधिकारी को बहलोलपुर भेजा गया. पीड़ित परिवारों में खाने-पीने का सामान बांटा गया. शहर के सामाजिक संगठनों और संस्थाओं से भी आगे आने की अपील की गई जिससे गरीबों की मदद की जा सके. नोएडा सेंट्रल जोन के डीसीपी हरिश्चंद्र ने आग पर काबू पा लिए जाने की जानकारी दी और कहा कि लोगों से एहतियात के साथ झुग्गियों की ओर जाने को कहा जा रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement