scorecardresearch
 

कानपुर में पेंट फैक्‍ट्री में भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाडियां

कानपुर में फजलगंज फैक्ट्री एरिया में एक पेंट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग लगने के कुछ देर बाद ही आग ने विकराल रूप ले लिया. जिस समय फैक्ट्री में आग लगी, उस समय मजदूर काम कर रहे थे.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

कानपुर में फजलगंज फैक्ट्री एरिया में एक पेंट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग लगने के कुछ देर बाद ही आग ने विकराल रूप ले लिया. जिस समय फैक्ट्री में आग लगी, उस समय मजदूर काम कर रहे थे. आग लगने से फैक्‍ट्री में भगदड़ मच गई. आनन-फानन में मजदूरों ने फैक्ट्री से बाहर निकलकर दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल की दस से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.

Advertisement

कानपुर के फजलगंज में पंजाब पेंट नाम से एक फैक्ट्री है . इस फैक्ट्री के मालिक गुल्लू बाबू हैं. फैक्‍ट्री में शनिवार देर रात लगभग दो बजे अचानक आग लग गई. आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट माना जा रहा है.

फैक्‍ट्री में काम करने वाले राम शंकर ने कहा, 'आग बहुत भीषण है. हम किसी तरह निकल कर बाहर आए हैं.

अग्‍िनशमन अधिकारियों का कहना है कि आग कैसे लगी, पता नहीं चला है. आग बुझाने की कोशिश जारी है.

Advertisement
Advertisement