scorecardresearch
 

Ghaziabad: झुग्गियों में लगी आग गोशाला तक पहुंची, कई गायों की मौत, CM योगी ने दिए मदद के निर्देश

Ghaziabad Fire News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में झुग्गियों में आग लगी है. झुग्गियों में लगी यह आग देखते ही देखते एक गोशाला तक जा पहुंची. जिससे आग की चपेट में आने से 35-40 गायों की मौत हो गई है. सीएम योगी ने इस घटना को संज्ञान में लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.

Advertisement
X
गोशाला में लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गोशाला में लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गाजियाबाद में झुग्गियों में लगी भीषण आग
  • गोशाला में 35-40 गायों की मौत

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में स्थित झुग्गियों में लगी भीषण आग पास की ही एक गोशाला तक जा पहुंच गई. जिसमें करीब  35 से 40  के करीब गायों की जलकर मौत हो जाने की खबर है.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को संज्ञान में लिया है और अधिकारियों सख्त निर्देश दिए हैं. झुग्गियों में किस वजह से आग लगी इसके बारे में अभी कोई सूचना नहीं है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि आग झुग्गियों में काफी तेजी से फैली औऱ लोगों को सामान भी जलकर खाक हो गया. इस दौरान झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने आग को बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली है.

झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और खबर लिखे जाने तक आग को बुझाने का काम जारी था. वहीं आग की वजह से आसपास धुआं छा गया है. जिससे दमकलकर्मियों को आग बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इस घटना को मुख्यमंत्री योगी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए 24 घंटों में पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने और नुकसान के आकलन के निर्देश दिए हैं.

 

Advertisement
Advertisement