मुरादाबाद के हिन्दू डिग्री कालेज में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक कॉलेज परिसर में गोलियों की आवाज़ गूंजने लगी. सारे छात्र सहम कर तितर-बितर हो गए.
डिग्री कॉलेज के प्राचार्य ने तुरंत पुलिस को कॉलेज परिसर में गोली चलने की सूचना दे कर बुलाया. मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने जब छात्रों की तलाशी ली तो कालेज के दबंग छात्र नेता गजेंदर सिंह और उसके तीन साथियों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए.
पुलिस इस दबंग नेता और उसके साथियों को मारते हुए जीप में बैठा कर थाने ले गयी और अधिकारी इन दबंग छात्रों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
यहां के एएसपी हरीश चन्द्र ने बताया कि यह दो गुटों के बीच के संघर्ष का मामला है. प्रिंसिपल की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.