scorecardresearch
 

काशी विश्वनाथ मंदिर के पास फायरिंग, एक घायल

वाराणसी के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर के पास रविवार रात फायरिंग हो गई. बदमाशों ने 6 राउंड से ज्यादा फायरिंग की. इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया.

Advertisement
X
काशी विश्वनाथ मंदिर पर है अत्यधिक सुरक्षा
काशी विश्वनाथ मंदिर पर है अत्यधिक सुरक्षा

Advertisement

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के पास रविवार रात फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई. बदमाशों ने त्रिपुरा भैरवी यलो जोन में 6 राउंड से ज्यादा फायरिंग की. एक शख्स को पेट में लगी गोली. उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

आपसी रंजिश था कारण
घटना अत्यधिक सुरक्षा वाले काशी विश्वनाथ मंदिर से महज 200 मीटर दूर घटी. बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग की. लेकिन ये लोग जिसे मारने आए थे, उसके बजाय कन्हैया अग्रवाल नाम के दूसरे युवक को गोली लगी. घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है.

यलो जोन में ट्रैवलिंग एजेंसी चलाने वाले को बदमाशों ने बनाया निशाना था. बदमाशों ने इसके बाद उन लोगों पर भी गोलियां चलाई जो उन्हें रोकने आए थे. घटना के बाद दशाश्वमेध थाने में भीड़ लग गई.

Advertisement
Advertisement