उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में वायरल फीवर और डेंगू का कहर जारी है. अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें बड़ी संख्या भी बच्चे भी शामिल हैं. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने फिरोजाबाद की सीएमओ नीता कुलश्रेष्ठ को हटाने का आदेश दिया है.
जारी आदेश के मुताबिक, नीता कुलश्रेष्ठ को अलीगढ़ भेज दिया गया है जहां वो मलखान सिंह जिला अस्पताल में सीनियर कंसल्टेंट के पद पर रहेंगी. वहीं, हापुड़ के डॉ. दिनेश प्रेमी को अब फिरोजाबाद का मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया है. फिरोजाबाद में प्रशासनिक फेरदबदल सीएम योगी के दौरे के दो दिन बाद ही हो गया है.
बुधवार को सीएम योगी ने फिरोजाबाद में वायरल फीवर (Viral Fever) के बढ़ रहे मामलों को लेकर चिंता जताई. उन्होंने मेडिकल कॉलेज में एक्सपर्ट डॉक्टरों की एक टीम भेजने का आदेश दिया है. इसके साथ ही साफ-सफाई करवाने के निर्देश भी दिए हैं. पहले से ही सीएम योगी (CM Yogi) के आदेश पर अस्पताल में भर्ती मरीजों (बच्चों) का मुफ्त में इलाज किया जा रहा है.
नहीं हुई कोविड की पुष्टि...
अचानक से फैले बुखार की वजह से लोगों में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) को लेकर भी डर बैठ गया था. कई लोगों ने बच्चों में कोरोना संक्रमण फैलने की बात कही थी. हालांकि, बुधवार को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की 11 सदस्यों की टीम ने फिरोजाबाद पहुंचकर सैम्पल लिए. इन सैम्पल में कोविड (Covid 19) की पुष्टि नहीं हुई है.
फिरोजाबाद में 6 सितंबर तक स्कूल बंद
यूपी में बुधवार से स्कूल खोल दिए गए हैं, लेकिन फिरोजाबाद में 6 सितंबर तक स्कूल बंद रखने के ही आदेश हैं. ये फैसला यहां फैल रहे वायरल फीवर को देखते हुए लिया गया है. बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल से ग्रसित बच्चों की संख्या सैकड़ों में हो गई है. वहीं बीजेपी विधायक मनीष असीजा ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए यहां 44 लोगों की मौत होने का दावा किया है, जिनमें से ज्यादातर बच्चे हैं.
30 अगस्त को फिरोजाबाद आए थे योगी
सीएम योगी ने दो दिन पहले यानी 30 अगस्त को ही फिरोजाबाद का दौरा किया था. इस दौरान वो मेडिकल कॉलेज भी गए थे, जहां उन्होंने भर्ती मरीजों के परिजनों से मुलाकात की थी. इसके अलावा सीएम योगी ने सुदामा नगर पहुंचकर भी पीड़ितों से मुलाकात की थी. इसी दौरान सीएम योगी ने कहा था कि जिसने भी लापरवाही की है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.