scorecardresearch
 

UP: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में राज्य का पहला ट्रांसजेंडर शौचलाय शुरू

वाराणसी नगर निगम के नगर आयुक्त द्वारा गौरांग राठी ने बताया कि ट्रांसजेंडर के लिए शौचालय बनाने का काम लंबे समय से लंबित था जो पूरा कर लिया गया है और इसकी शुरुआत हो चुकी है.आने वाले दिनों में जल्द ही शहर के अलग-अलग इलाकों में तीन से चार और ट्रांसजेंडर शौचालय शुरू किए जाएंगे.

Advertisement
X
वाराणसी में शुरू हुआ ट्रांसजेंडर टॉयलेट.
वाराणसी में शुरू हुआ ट्रांसजेंडर टॉयलेट.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में ट्रांसजेंडर शौचालय शुरू
  • महिला मेयर मृदुला जायसवाल ने किया उद्घघाटन
  • वाराणसी के नगर आयुक्त भी रहे मौजूद

उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार को राज्य का पहला ट्रांजेंडर शौचालय की शुरू किया गया. शहर के कमच्छा इलाके में वाराणसी की महिला मेयर मृदुला जायसवाल ने उद्घाटन किया. उनके साथ नगर निगम वाराणसी के नगर आयुक्त गौरांग राठी भी मौजूद थे.  

Advertisement

अब ना तो किन्नरों यानी ट्रांसजेंडरों को पब्लिक टॉयलेट में होने वाली परेशानियों  का सामना करना पड़ेगा और ना ही महिला या पुरुष शौचालय के बाहर इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किन्नरों को एक अनूठी सौगात ट्रांसजेंडर शौचालय के रूप में नगर निगम ने दे दी है. ट्रांसजेंडर शौचालय की उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे किन्नरों की खुशी का ठिकाना भी नहीं था. कार्यक्रम के दौरान मौजूद रोशनी किन्नर ने बताया कि अक्सर उनको टॉयलेट इस्तेमाल करने के दौरान काफी जलालत झेलनी पड़ती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. यह पहल पूरे यूपी में की जानी चाहिए.

वाराणसी नगर निगम के नगर आयुक्त द्वारा गौरांग राठी ने बताया कि ट्रांसजेंडर के लिए शौचालय बनाने का काम लंबे समय से लंबित था जो पूरा कर लिया गया है और इसकी शुरुआत हो चुकी है.आने वाले दिनों में जल्द ही शहर के अलग-अलग इलाकों में तीन से चार और ट्रांसजेंडर शौचालय शुरू किए जाएंगे.

Advertisement

वाराणसी की महिला मेहर मृदुला जायसवाल ने बताया कि यूपी में पहला ट्रांजेंडर शौचालय वाराणसी में पीएम मोदी और सीएम योगी के आशीर्वाद से शुरू हो सका है. अब वाराणसी के सभी जोनों में एक-एक शौचालय बनाए जाएंगे साथ ही किन्नरों को दिक्कत होने पर वहां भी ट्रांसजेंडर्स शौचालय बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि शौचालय की खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल केवल और केवल ट्रांसजेंडर्स के लिए ही होगा आम जनता के लिए नहीं.

 

Advertisement
Advertisement