आसाराम के खास गुर्गे नारायण पांडेय को पुलिस ने कोर्ट से पांच दिनों की रिमांड पर लिया है. उस पर शाहजहांपुर में आसाराम प्रकरण के मुख्य गवाह कृपाल सिंह की हत्या का आरोप है. उसको तीन दिन पहले ही हत्या के आरोप में जेल भेजा गया था.
पुलिस रिमांड के दौरान उसका लाई डिटेक्टिव टेस्ट कराएगी. इसके आधार गोली मारने वाले शूटरों को गिरफ्तार करेगी. पुलिस ने तीन दिन पहले नारायण को धारा 302, 120बी, 195क और 506 की धाराओं में जेल भेजा था.
होगा लाई डिटेक्टिव टेस्ट
पुलिस का कहना है कि रिमाण्ड के दौरान उसका लाई डिटेक्टिव टेस्ट कराया जाएगा. इसके आधार पर पुलिस गोली मारने वाले शार्प शूटर्स तक पहुंच सकती है. इस मामले से संबंधित अहम सबूत मिल सकते हैं. पुलिस सभी रिर्पोर्ट कोर्ट में पेश करेगी.
रची थी हत्या की साजिश
बताते चलें कि 10 जुलाई, 2015 को आसाराम प्रकरण के मुख्य गवाह कृपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के आरोप में पुलिस ने नारायण पांडेय को गिरफ्तार किया था, जो आसाराम का खास गुर्गा है. इसने कृपाल सिंह की हत्या की साजिश रची थी.