आगरा के सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में जूनियर छात्र के साथ उसके सीनियर ने रैगिंग की. रैगिंग की घटना सामने आने पर कॉलेज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पांच सीनियर आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया.
दरअसल, बरेली के रहने वाले 2013 बैच के मेडिकल छात्र रिजवान के साथ कालेज के हॉस्टल में 2011 और 2012 बैच के छात्रों ने मारपीट की और मुर्गा बना दिया. रिजवान के अनुसार रैगिंग के वक्त ये सभी सीनियर शराब के नशे में भी थे. घटना की शिकायत पीड़ित ने कॉलेज से प्रिंसिपल से की. उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया. मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है.
प्रिंसिपल के अनुसार मामले की जांच एंटी रैगिंग कमेटी कर रही है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई हो सकती है. प्रिंसिपल अजय अग्रवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह रैगिंग का मामला है. आरोपी छात्रों को हॉस्टल और क्लास से निष्काषित कर दिया गया है.