यूपी के प्रतापगढ़ में सोमवार सुबह ट्रक और बोलेरो की टक्कर में एक महिला सहित पांच की मौत हो गई. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. इलाज के लिए सभी को इलाहाबाद ले जाया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि जयपुर का एक परिवार बोलेरो से तीर्थयात्रा पर वाराणसी जा रहा था. रास्ते में हथिगवां थाना क्षेत्र में सामने से आ रहे ट्रक से बोलेरो की टक्कर हो गई.
उन्होंने बताया कि इस हादसे मे छितरमल शर्मा (52), उनकी पत्नी लीलादेवी (48), बेटे दीन दयाल (28), राम शरण (40) और मोहन (35) की मौके पर ही मौत हो गई है. तीन अन्य लोग घायल हैं.