नोएडा में एमिटी के एक बीबीए छात्र के अपहरण के मामले में पांच आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
जिला एवं सत्र अदालत ने सोमवार को पांच आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया. इस मामले में एक आरोपी ने सोमवार को अदालत के समक्ष समर्पण किया था, जबकि चार को पहले ही उत्तर प्रदेश के विशेष कार्य बल और नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
छात्र का अपहरण इसी साल 30 अप्रैल को किया गया था और माता-पिता की ओर से 85 लाख रुपये की कथित फिरौती देने के बाद छात्र को रिहा किया गया था.