उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के मधीपुर में माता के जागरण कार्यक्रम में गई पांच साल की बच्ची को एक युवक बहलाकर नहर किनारे ले गया और फिर उससे दुष्कर्म किया.
बच्ची के बेहोश होने पर उसे बोरिंग के गड्ढे में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. जानकारी मिली है कि मधीपुर निवासी गांधी सिह की पांच साल की बेटी गांव में ही माता रानी पर चढ़ रहे नेजा के प्रोग्राम में थी. तभी गांव के ही 22 साल के युवक विनय पुत्र महेश उसे बहला फुसला कर नहर किनारे ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पूरी रात परिवार के लोग अपनी लड़की को ढूंढते रहे, सुबह गांव मे ही एक दुकान वाले ने बताया के विनय उनकी पुत्री को टॉफी और बिस्कुट दिलाने दुकान पर लाया था.
जब परिवार के लोगों ने विनय से सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने सारी बातें मान ली. उसने बताया नहर किनारे बच्ची से दुष्कर्म किया, जिससे बच्ची बेहोश हो गई. बच्ची को बेहोशी की हालत में वह पास के ही बोरिंग के गड्ढे में फेंक आया था. जब परिवार के लोगों और ग्रामीण वहां पहुंचे तो लड़की मृत अवस्था मिली. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.
- इनपुट IANS