scorecardresearch
 

PM मोदी और CM योगी के खिलाफ 25 को फ्लैट खरीददार करेंगे प्रदर्शन

शहर में करीब डेढ़ लाख ऐसे खरीददार हैं, जो पिछले कई सालों से फ्लैट को लेकर बिल्डर और प्राधिकरण का विरोध करते आ रहे हैं. हालांकि उनकी समस्या अब भी जस की तस है. सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री ने उनकी समस्या पर मरहम लगाने का काम तो किया, लेकिन वह संतुष्ट नहीं हैं. लिहाजा फ्लैट खरीददार अब प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दिन विरोध प्रदर्शन कर सरकारों को जगाने की कोशिश करेंगे.

Advertisement
X
फ्लैट खरीददार करेंगे विरोध प्रदर्शन, पोस्टर जारी
फ्लैट खरीददार करेंगे विरोध प्रदर्शन, पोस्टर जारी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर को मेजेंटा मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने आ रहे हैं. इस दौरान फ्लैट खरीददार उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं. पीएम मोदी और सीएम योगी के नोएडा आगमन से फ्लैट खरीददार बेहद खफा हैं.

दरअसल, बीजेपी ने केंद्र और यूपी में सरकार बनने से पहले वादा किया था कि खरीददारों को फ्लैट समय से नहीं देने वाले बिल्डर के खिलाफ कारवाई होगी और लोगों को घर दिलाए जाएंगे, लेकिन सरकार बनने के बाद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. इस मामले में मोदी और योगी सरकार का रवैया ढुलमुल है.

फ्लैट खरीददारों ने पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें 25 दिसंबर को 11 बजे से नोएडा के सेक्टर-16 में विरोध प्रदर्शन करने की बात कही गई है. इसमें ज्यादातर खरीददार आम्रपाली और जेपी बिल्डर के हैं. इसके लिए घर खरीददारों ने इसकी मुहिम भी शुरू कर दी है, जहां ट्वीट के जरिए खरीददारों को जोड़ा जा रहा है. ज्यादातर खरीददार इस बात को लेकर परेशान हैं कि सात से आठ साल तक इंतजार करने के बाद भी उनको घर नहीं मिला.

Advertisement

बिल्डर अब भी फ्लैट देने का नाम नहीं ले रहे हैं और जुमलेबाजी कर रहे हैं. खरीददारों का कहना है कि हमने ट्वीट कर भी पीएम मोदी से पूछा है कि कई बार घर नहीं मिलने की समस्या को लेकर पीएमओ को पत्र भेज चुके हैं, लेकिन आज तक इस पर कोई जवाब क्यों नहीं मिला. जो चुनाव के दौरान घर दिलाने का वादा किया गया था, उस वादे का क्या हुआ?

मालूम हो कि शहर में करीब डेढ़ लाख ऐसे खरीददार हैं, जो पिछले कई सालों से फ्लैट को लेकर बिल्डर और प्राधिकरण का विरोध करते आ रहे हैं. हालांकि उनकी समस्या अब भी जस की तस है. सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री ने उनकी समस्या पर मरहम लगाने का काम तो किया, लेकिन वह संतुष्ट नहीं हैं. लिहाजा फ्लैट खरीददार अब प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दिन विरोध प्रदर्शन कर सरकारों को जगाने की कोशिश करेंगे.

योगी आदित्यनाथ ने भी वादा किया था कि इस साल तक 50,000 खरीददारों को घर मिल जाएंगे, लेकिन सिर्फ 32,000 लोगों को ही घर मिलने की उम्मीद है. वहीं, सबसे ज्यादा खरीददार आम्रपाली में है, लेकिन आम्रपाली बिल्डर के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. यहां तक कि आम्रपाली के फ्लैट खरीददारों को अपने आशियाने मिलने पर भी संशय नजर आ रहा है. इसको लेकर खरीददारों में जबरदस्त रोष है.

Advertisement
Advertisement