scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पंचशील ग्रीन सोसाइटी में फ्लैट की छत का हिस्सा गिरा, बच्ची घायल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील ग्रीन सोसाइटी में बड़ा हादसा हो गया है, यहां एक फ्लैट की छत गिर जाने से एक बच्चे को चोट आई है. दरअसल, बिल्डर के घटिया कंस्ट्रक्शन के करण शनिवार को सोसायटी के एक फ्लैट की छत का हिस्सा अचानक से बेड पर आ गिरा.

Advertisement
X
ग्रेटर नोएडा में एक फ्लैट की छत गिरी
ग्रेटर नोएडा में एक फ्लैट की छत गिरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोएडा में फ्लैट की छत का हिस्सा गिरा
  • हादसे के वक्त कमरे में सो रही थी बच्चियां
  • बिल्डर पर खराब सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील ग्रीन सोसाइटी में बड़ा हादसा हो गया है, यहां एक फ्लैट की छत गिर जाने से एक बच्ची घायल हो गई है. दरअसल, बिल्डर के घटिया कंस्ट्रक्शन के कारण शनिवार को सोसायटी के एक फ्लैट की छत का हिस्सा अचानक से बेड पर आ गिरा. जब ये हादसा हुआ उस परिवार के सभी लोग घर में मौजूद थे और उनकी दोनों बेटियां अपने रूम में सोई हुई थीं, इस हादसे में एक बच्ची को चोट आई है. 

Advertisement

वहीं, फ्लैट मालिक का कहना है कि यह हादसा घटिया निर्माण की वजह से हुआ है जिससे फ्लैट की छत का कमजोर कंक्रीट का हिस्सा नीचे गिर गया. इस मामले को लेकर फ्लैट मालिक ने कोतवाली बिसरख में शिकायत दर्ज कराई है. फ्लैट की छत के मलबे को देखकर ही अंदाजा लागाया जा सकता है कि हादसा कितना घातक रहा होगा. घटना शनिवार सुबह आठ बजे की है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित पंचशील ग्रीन सोसाइटी के फ्लैट नंबर C3 - 901 में तनु गुप्ता अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं और आईटी कंपनी में काम करते हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह उनकी दोनों बेटियां अपने रूम में सोई हुई थीं. 

देखें आजतक live tv

सुबह करीब आठ बजे हुआ हादसा
उसी दौरान करीब आठ बजे रूम की छत भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में तनु गुप्ता की छोटी बेटी नव्या के पांव में चोट आई है. उनकी बड़ी बेटी मिली के भी ऊपर भी छत गिरी है. लेकिन ऊपर कंबल होने के कारण उनको चोट नहीं आई है. अभी पूरा परिवार काफी दहशत में है. तनु ने बिल्डर के खिलाफ बिसरख थाना में शिकायत दर्ज करवाई हैं. तनु गुप्ता ने बताया कि इससे पहले भी उनके ही फ्लैट में इसी रूम की छत टूट कर नीचे गिरी थी. लेकिन, उसमें किसी को भी कोई चोट नहीं आई थी. इस बार उसी रूम की छत दोबारा टूट गई है. इस बार काफी ज्यादा छत टूटी है. 

Advertisement

पहले भी हो चुके हैं इस तरह के हादसे
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इस तरह का हादसा कोई पहली बार नहीं हुआ है. लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाउसिंग सोसाइटीज में फ्लैट्स की छतें गिरना आम बात हो गई है. पहले भी इस तरह के हादसे में कई लोगों को गंभीर चोट लग चुकी हैं. बीते वर्ष मई में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अजनारा होम्स में जे-1902 फ्लैट मे रहने वाले सिद्धार्थ जायसवाल के घर की छत का प्लास्टर गिर गया था जिसके कारण उनकी नौ वर्षीय बच्ची घायल हो गई थी.

काफी जद्दोजहद के बाद लोगों को मिला सपनों का आशियाना
काफी जद्दोजहद के बाद लोगों को अपने सपनों का आशियाना तो मिल गया है, लेकिन अब ये आशियाना ही उनकी दिलो में दहशत पैदा कर रहा है. कारण है बिल्डरों ने निर्माण इतना ज्यादा घटिया किया है कि फ्लैट में कोई भी हिस्सा टूटकर खुद ही गिर जाता है. छोटा-मोटा आंधी-तूफान आने पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाउसिंग सोसाइटी में बड़े नुकसान होते हैं. फ्लैट्स में रहने वाले लोगों को आंधी तूफान आते ही दहशत हावी हो जाती है. बालकनी, छत, रेलिंग और ग्रिल टूट कर गिरने लगते हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement