गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़त जारी रहने से उत्तर प्रदेश के बलिया और गाजीपुर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. अखिलेश सरकार ने स्थिति को देखते हुए 24 करोड़ रुपये की मदद को मंजूरी दे दी है.
गंगा का जलस्तर इतना विकराल रुप लेता जा रहा है कि सोमवार रात कई इलाकों में पानी घुस गया. पूर्वांचल के कई नेशनल हाईवे इसकी चपेट में आ गए हैं. बलिया-छपरा और बलिया-गाजीपुर मार्ग पर कई जगहों पर पानी आ गया. बलिया में गंगा की बाढ़ कई जगहों पर बांधों पर दबाव बना रहा है. प्रशासन और स्थानीय लोग जगह-जगह बालू की बोरियों से बांध बनाकर गंगा को बांध तक आने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं.
ये इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित
बाढ़ का पानी राष्ट्रीय राजमार्गों पर आ गया है. इस वजह से बलिया-रास्ता बंद हो गया है. बलिया बनारस रास्ते पर कई जगह बाढ़ का पानी पहुंच गया है. वाराणसी में गंगा का जलस्तर 72.36 पहुंच चुका है. जो कि खतरे के निशान से करीब डेढ़ मीटर ऊपर है. बलिया-गाजीपुर और वाराणसी के गंगा किनारे वाले स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
मुगलसराय रेल रूट पर पुल टूटा
वाराणसी-मुगलसराय रेल रूट पर पुल का एक हिस्सा धंसने से इस रूट को बंद कर दिया गया है. बलिया के सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में नौरंगा, भुवाल, छपरा, गोपालपुर, जवांही, अठगांवा, जयप्रकाश नगर इलाके हैं. हालांकि बीती रात से बारिश रुकने की वजह से लोगों में थोड़ी आस जगी है.