scorecardresearch
 

नेपाल ने खोला गंडक बांध का गेट, यूपी में मच सकती है तबाही

नेपाल के म्यागदी में रविवार सुबह हुए भारी भूस्खलन से काली गंडकी नदी का मार्ग बाधित हो गया है. नेपाल के अधिकारियों ने इसके कारण बनी कृत्रिम झील के कभी भी फूट पड़ने को लेकर चेतावनी जारी की है. इससे यूपी में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

नेपाल के म्यागदी में रविवार सुबह हुए भारी भूस्खलन से काली गंडकी नदी का मार्ग बाधित हो गया है. नेपाल के अधिकारियों ने इसके कारण बनी कृत्रिम झील के कभी भी फूट पड़ने को लेकर चेतावनी जारी की है. इससे यूपी में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है.

नेपाल के नवलपारसी के प्रधान जिलाधिकारी हरि प्रसाद मैनाली ने कहा, 'भूस्खलन के कारण नदी में बनी कृत्रिम झील के कभी भी फूट पड़ने के आसार हैं. नदी का मार्ग बाधित होने के बाद नेपाल-भारत की सीमा पर बने गंडक बांध के गेट खोल दिए गए हैं. हमने भारत से सचेत रहने के लिए कह दिया है. इसमें कम से कम 20 गांवों में भी चेतावनी जारी कर दी गई है.'

भूस्खलन के कारण नदी का 95 फीसदी प्रवाह बाधित हो गया है. इसके कारण चार किलोमीटर लंबा और 200 मीटर मोटा बांध-सा बन गया है. इस बांध के कारण बनी झील में 17 लाख घन लीटर पानी इकट्ठा हो गया है. नदी के कभी भी फूट पड़ने की आशंका को देखते हुए नदी के तट पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के कारण भारत की सीमा से लगे नवलपारसी जिले के बैसारी गांव के पास नदी का मार्ग बाधित हुआ है. 26 मकान ढह गए हैं. गांव वाले ऊंचे सुरक्षित जगहों की ओर जाने लगे हैं. अबतक हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अबतक 123 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है.

नदी क्षेत्र में बसे जिलों जैसे स्यांगजा, परबत, म्यागदी, बागलुंग, गुल्मी, पल्पा, नवलपारसी को अलर्ट रहने की चेतावनी जारी की गई है. नेपाली सेना की एक टीम, भूस्खलन विशेषज्ञों, तकनीशियनों एवं सुरक्षाकर्मियों को कृत्रिम झील से पानी निकालने के काम पर लगाया गया है, लेकिन लगातार भूस्खलन के कारण वे सफल नहीं हो सके।

बताते चलें, काली गंडकी को नेपाल के पर्वतीय इलाके में गंडकी तथा दक्षिणी मैदानी इलाके में नारायणी के नाम से पुकारते हैं. भारत में इसे गंडक नदी कहते हैं. यह आगे जाकर गंगा नदीं में मिल जाती है.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement