पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश का असर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले पर भी पड़ा है. बनबसा बैराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी से पलिया कलां में शारदा नदी खतरे के निशान को पार कर गई है, जिससे लखीमपुर खीरी जिले के सैकड़ों गांवों पर बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है.
शारदा नदी के किनारे के गांवों में रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए हैं. शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से जिले की पांच तहसीलों के सैकड़ों गांव बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं. हालांकि अधिकारी गांवों के बाढ़ से घिरे होने की बात को सिरे से नकार रहे है.
लखीमपुर खीरी के अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह ने कहा कि 5, 6 और 7 तारीख को पहाड़ों और मैदानी भागों में जो वर्षा हुई है, उससे बनबसा डैम चेक पॉइंट से पानी का डिस्चार्ज बढ़ गया था, जो 1 लाख 77 हजार क्यूसेक के स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन आज यह घट गया है. आज सुबह 5 बजे की रीडिंग थी 1 लाख 15 हजार क्यूसेक. इस तरह एक दिन पहले स्तर बढ़ा हुआ था, वो आज घट रहा है.
शारदा का डेंजर लेवल 153.62 मीटर है, जबकि वह 154.05 पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. सभी गांवों को अलर्ट जारी कर दिया गया है.