उत्तर प्रदेश के हरदोई में बीते सप्ताह फैले सांप्रदायिक तनाव के मामले में पाली के पूर्व चेयरमैन रिजवान खान को गिरफ्तार किया गया है. पाली इलाके में पत्थरबाजी, हवाई फायरिंग, घर में घुसकर छेड़छाड़ के आरोप में फरार चल रहे पूर्व चेयरमैन अब पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं.
पूर्व चेयरमैन रिजवान खान को पाली के बरगद चौराहे से पुलिस ने पकड़ा है. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लिए आठ दिन से पुलिस छापेमारी कर रही थी. बता दें कि 10 अगस्त को मामूली विवाद के बाद हरदोई के पाली इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था.
करीब एक हफ्ता पहले 10 अगस्त को पाली थाना क्षेत्र के इमाम चौक पर एक हिंदू परिवार के सदस्य की बाइक अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति से टकरा गई जिसके बाद विवाद शुरू हो गया था.
इसके बाद हिंदू परिवार ने पुलिस को विवाद की सूचना दे दी, जिससे अल्पसंख्यक परिवार नाराज हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद अल्पसंख्यक परिवार के दो लोग जबरदस्ती हिंदू परिवार के घर में घुस गए जहां परिवार की बेटियां भी मौजूद थी.
आरोप है कि घर में घुसे दोनों युवक हिंदू परिवार की लड़कियों को खींचने लगे और मां के विरोध करने पर गोली भी चला दी.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवार की चीख पुकार सुनकर पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए जिसके बाद दोनों आरोपी हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया था और पत्थरबाजी भी हुई थी. जिस इलाके में यह घटना हुई थी वो अल्पसंख्यक बहुल इलाका है.