scorecardresearch
 

पद्म विभूषण से सम्मानित पूर्व गवर्नर एआर किदवई का निधन

बाराबंकी के स्वतंत्र संग्राम सेनानी और बिहार, बंगाल, राजस्थान, हरियाणा के गवर्नर, पूर्व सांसद, पद्म विभूषण अवॉर्ड पाने वाले एखलाकुर रहमान किदवई का दिल्ली में इंतेकाल हो गया.

Advertisement
X
बुधवार को राष्ट्रीय सम्मान के साथ किया जाएगा सुपुर्दे खाक
बुधवार को राष्ट्रीय सम्मान के साथ किया जाएगा सुपुर्दे खाक

Advertisement

बाराबंकी के स्वतंत्र संग्राम सेनानी और बिहार, बंगाल, राजस्थान, हरियाणा के गवर्नर, पूर्व सांसद, पद्म विभूषण अवॉर्ड पाने वाले एखलाकुर रहमान किदवई का दिल्ली में इंतेकाल हो गया. 99 साल के मरहूम किदवई साहब का शिक्षा जगत और सामाजिक सेवा में बड़ा योगदान रहा है, जिसके चलते सरकार ने इनको यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन का चेयरमैन और अलीगढ़ यूनिवर्सिटी का चांसलर भी बनाया था. एखलाकुर रहमान किदवई की मौत की खबर जैसे ही जिले में आई एक शोक लहर दौड़ गई.

जानिए कौन हैं एखलाकुर रहमान
एखलाकुर रहमान किदवई का जन्म एक जुलाई 1920 में बड़ा गांव मसौली बाराबंकी में हुआ था. इनके पिता का नाम अशफिकुर रहमान किदवई और मां का नाम नसीमुन्निसा था. ये बड़ा गांव मसौली का सम्मानित परिवार था. किदवई की शादी जमीला किदवई से हुई, इनके दो बेटे और चार बेटियां हैं. इनकी शिक्षा दिल्ली के जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी से हुई, बाद में ये शिक्षा ग्रहण करने के लिए अमेरिका चले गए. जहां इन्होंने एमएससी और पीएचडी की शिक्षा ली.

Advertisement

यहां से शुरू किया करियर
अपने करियर की शुरुआत इन्होंने बतौर प्रोफेसर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से की. इनके काबिलियत को देखते हुए ये बहुत ही जल्दी हेड ऑफ द डिपार्टमेंट बन गए. बाद में वह इसी अलीगढ़ यूनिवसिटी के 1983 में चांसलर भी बने और अपनी काबिलियत से एक बड़े मकाम पर यूनिवर्सिटी को पहुंचाया.

जानिए एखलाकुर रहमान कहां-कहां थे राज्यपाल
एखलाकुर रहमान 1974 में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन बने. ये 1979 में पहली बार बिहार के गवर्नर बने, फिर 1993 में राष्ट्रपति ने इनको दोबारा फिर बिहार के गवर्नर नियुक्त किया गया. रहमान 1998 में पश्चिम बंगाल के गवर्नर नियुक्त हुए. सन् 2000 में राज्यसभा के सदस्य बनाये गए और यही नहीं ये 2004 में गवर्नर हरयाणा बने. 2007 में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने इनको राजस्थान का गवर्नर बना दिया.

2011 में पद्मविभूषण अवॉर्ड से सम्मानित
एखलाकुर रहमान ने 40 किताबें साइंस और रिचर्स पर लिखी है. 25 जनवरी 2011 पद्मविभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इन्होंने गवर्नर रहते हुए शिक्षा पर बहुत जोर दिया, खासतौर से मदरसों को मॉडर्न शिक्षा की तरफ ले गए. बिहार के वैशाली और नालंदा विश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ाया और केंद्र सरकार से हर तरह की वित्तीय मदद करवाई.

Advertisement

बुधवार को राष्ट्रीय सम्मान के साथ किया जाएगा सुपुर्दे खाक
इस मौके पर नेता पीएल पुनिया उत्तर प्रदेश सरकार के ग्राम विकास कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, मंत्री फरीद महफूज किदवई, विधायक राम गोपाल रावत, विधायक राममगन रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष फव्वाद किदवई, महमूद किदवई, आमिर हैदर एडवोकेट, गयासुद्दीन किदवई एडवोकेट, उमैर किदवई, शहाब खालिद, रुदौली के पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मिया, रिजवान मुस्तफा ने गम का इजहार किया है. एखलाकुर रहमान किदवई को गुरुवार को दिल्ली में नमाज जोहर के बाद राष्ट्रीय सम्मान के साथ सुपुर्दे खाक किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement