scorecardresearch
 

UP: एक ही दिन में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री अहमद हसन और उनकी पत्नी का निधन

समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री अहमद हसन का शनिवार को निधन हो गया. उनकी हालत बेहद क्रिटिकल बताई जा रही थी.वह डायलिसिस पर थे. अहमद हसन की पत्नी ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया.

Advertisement
X
 अहमद हसन (फाइल फोटो), फोटो क्रेडिटः समाजवादी पार्टी ट्विटर हैंडल
अहमद हसन (फाइल फोटो), फोटो क्रेडिटः समाजवादी पार्टी ट्विटर हैंडल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुबह 11 बजे हुआ अहमद हसन का निधन
  • ICU में 2 दिन पहले किया गया था एडमिट

समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री अहमद हसन का शनिवार को निधन हो गया. वह लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थे. वह 88 वर्ष के थे. जानकारी के मुताबिक वह पिछले 8 दिनों से डायलिसिस पर थे. उनकी हालत बेहद क्रिटिकल बताई जा रही थी. अहमद हसन की 80 वर्षीय पत्नी नजमा बेगम का भी कल देर शाम निधन हो गया था.

बता दें कि अहमद हसन सपा की सरकार में स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. सपा नेता और पूर्व मंत्री अहमद हसन मुलायम सिंह यादव के करीबी थे. वह विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष थे. 88 साल के अहमद हसन का डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया. 

Advertisement

मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह 11 बजे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सपा सरकार में पूर्व मंत्री अहमद हसन का निधन हो गया. उन्होंने कहा कि अहमद हसन को सेप्सिस होने की वजह से राम मनोहर लोहिया आयुर्वैदिक संस्थान की क्रिटिकल केयर मेडिसिन डिपार्टमेंट में शिफ्ट किया गया था. वहां सीसीएम स्पेशलिस्ट डॉक्टर दीपक मालवीय और अन्य डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था.

मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. विक्रम ने बताया कि उन्हें क्रिटिकल केयर मेडिसिन के आईसीयू में 2 दिन पहले एडमिट किया गया था. फिर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था. बता दें कि बीते 7 दिन पहले उन्हें डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के क्रिटिकल केयर वार्ड में एडमिट किया गया था. यूपी विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन की डायलिसिस भी बीते शुक्रवार को कराई गई थी. 

Advertisement

वहीं राम मनोहर लोहिया अस्पताल के चिकित्सक अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि,सपा के पूर्व मंत्री की पत्नी 10 दिन पूर्व अस्पताल में भर्ती कराई गई थीं. वह कोमा में थीं और उनके दोनो फेफड़ों में बाईलेटरल निमोनिया हो गया था.

 

Advertisement
Advertisement