उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने पिछले दिनों उन्हें पिता समान बताया था. इसके बाद गायत्री प्रजापति के बेटे अनिल प्रजापति की कंपनी के पूर्व डायरेक्टर बृज भवन चौबे ने दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
इस शिकायत में चौबे ने दोनों पिता-पुत्र पर आरोप लगाया था कि रेप का आरोप लगाने वाली महिला के नाम पर फर्जी तरीके से संपत्ति रजिस्ट्री की गई है. इस शिकायत के बाद पुलिस ने एक पुरानी फाइल भी खोल ली है.
वह पुरानी फाइल है अनिल प्रजापति की ओर से अक्टूबर 2019 में आशियाना थाने में दर्ज कराई गई उस शिकायत की, जिसमें प्रजापति ने अपनी कंपनी के हस्ताक्षर किए हुए चार करोड़ रुपये के चेक गायब होने का आरोप लगाया था. अनिल प्रजापति ने अपनी शिकायत में चौबे पर ही संदेह जाहिर किया था.
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया था. पुलिस ने अब मामले को राजनीतिक साजिश से जोड़ते हुए जांच शुरू कर दी है. जांच टीम ने आशियाना थाने से संपर्क कर जानकारी मांगी है. गौरतलब है कि सपा की सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति को रेप का आरोप लगने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.