लंबे समय से बीमार चल रहे बाबरी मस्जिद मामले के मुख्य मुद्दई हाशिम अंसारी कोई न कोई नया विस्फोट करते रहते हैं. अंसारी अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पीवी नरसिम्हा राव को दोषी मानते हैं. उनका आरोप है कि विवादित ढांचा नरसिम्हा राव ने ही गिरवाया था.
अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने के मामले पर हाशिम अंसारी ने कहा कि क्या अब कोर्ट हमारे मरने के बाद इस मामले में फैसला देगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दिवंगत नेता और पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को पहले से इस मामले की जानकारी थी, फिर भी कोई कदम नहीं उठाए गए. उन्होंने कहा मामले में उनकी मुख्य भूमिका थी. इसके बाद भी वह विवादित ढांचा गिराने के मुकदमे में मुलजिम नहीं बने. वह सिर्फ इतने पर ही नहीं रुके, अंसारी ने कहा कि घटना के बाद नरसिम्हा राव ने मस्जिद को दोबारा बनवाने को कहा था, लेकिन उन्होंने देश के मुसलमानों के साथ धोखा किया और यहां पर मस्जिद नहीं बनवाई.
'आरोपियों का कुछ नहीं बिगड़ा'
हाशिम अंसारी ने भारतीय जनता पार्टी पर भी गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के लोग नेतागिरी के लिए देश के कानून से खेलते रहते हैं. सब नेता अयोध्या में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद के नाम पर सिर्फ नेतागीरी करते हैं. अगर कुछ कराना है तो इस विवाद का फैसला क्यों नहीं कराते हैं. हाशिम अंसारी ने कहा कि एक ओर रायबरेली की विशेष अदालत में मस्जिद शहीद करने वालों के विरुद्ध मुकदमा तो चल रहा है पर 23 वर्ष बाद भी किसी आरोपी का बाल भी बांका नहीं हुआ.
शाहिद मंजूर से मिलकर बदले हाशिम के सुर
कांग्रेस सहित बीजेपी के प्रति आज काफी हमलावर हाशिम का ताजा रुख बीते हफ्ते सपा आलाकमान के दूत के रूप में आए प्रदेश के श्रम मंत्री शाहिद मंजूर से हाशिम की भेंट से जोड़कर देखा जा रहा है. यह सही है कि बाबरी मस्जिद के बुजुर्ग मुद्दई कांग्रेस के प्रति शुरू से ही हमलावर रहे हैं पर दिवंगत प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव का नाम लेकर उन्होंने कांग्रेस पर जिस तरह का खुला हमला बोला, वह उनके पहले के रुख से काफी अलग है. श्रम मंत्री से भेंट के पहले हाशिम अंसारी विवादित ढांचा विवाद से जुड़ी सियासत के क्रम में समाजवादी पार्टी पर भी निगाह तिरछी करने से नहीं चूकते थे पर ताजा बयान में उन्होंने सपा का नाम लिए बगैर कांग्रेस और बीजेपी पर खुलकर हमला बोला.