समाजवादी पार्टी के गरौठा से पूर्व विधायक दीप नारायण यादव के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है. दरअसल, पूर्व विधायक दीप नारायण की 130 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है. पुलिस का कहना है जो संपत्ति कुर्क की गई है वह अपराध के जरिए अर्जित की गई थी.
झांसी पुलिस ने दीप नारायण यादव के नाम पर दर्ज 2 संपत्तियों को कुर्क किया. दीप नारायण यादव इन दिनों जेल में बंद हैं. उन पर पेशी के दौरान बदमाश को छुड़ाने का आरोप है. पुलिस ने दीप नारायण के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट भी लगाया है.
जानकारी के मुताबिक दीप नारायण की 130 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने के बाद झांसी पुलिस अब पूर्व विधायक की कई अन्य बेनामी संपत्तियों को खंगाल रही है.
वही तीन महीने पहले यानी अगस्त में दीप नारायण सिंह यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. विजिलेंस की टीम ने दीप नारायण यादव पर आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज कराया था. मामला करीब 3732 करोड़ रुपये का है.
सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव के खिलाफ 5 अप्रैल 2021 को विजिलेंस की जांच शुरू की गई. उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी. एफआईआर के मुताबिक, इस शिकायत की जांच में दीप नारायण सिंह यादव की करीब 1430 करोड़ की आय मिली, लेकिन खर्च में 3732 करोड़ रुपये का खर्च मिला.
ये भी देखें