scorecardresearch
 

अखिलेश यादव के करीबी सोमेश यादव उर्फ़ फ्रैंक हुज़ूर से खाली कराया बंगला

सपा सरकार के दौरान फ्रैंक हुज़ूर को सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक के तौर पर लखनऊ की वीआईपी कॉलोनी दिलकुशा में आवास नंबर बी-5 आवंटित किया गया था, जहां पर वह अपनी तीस से ज़्यादा बिल्लियों के साथ रहते थे.

Advertisement
X
 फ्रैंक हुज़ूर (फाइल फोटो)
फ्रैंक हुज़ूर (फाइल फोटो)

Advertisement

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी रहे सोमेश यादव उर्फ़ फ्रैंक हुज़ूर को आवंटित सरकारी आवास शनिवार को राज्य संपत्ति विभाग ने खाली करा लिया.

सपा सरकार के दौरान फ्रैंक हुज़ूर को सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक के तौर पर लखनऊ की वीआईपी कॉलोनी दिलकुशा में आवास नंबर बी-5 आवंटित किया गया था, जहां पर वह अपनी तीस से ज़्यादा बिल्लियों के साथ रहते थे. राज्य संपत्ति द्वारा पहले भी कई बार फ्रैंक हुज़ूर को घर खाली करने के लिए नोटिस दिया गया पर वह हमेशा आनाकानी करते रहे.

यह आवास अब राज्य बाल आयोग की सदस्य प्रीती वर्मा को आवंटित किया गया है. राज्य संपत्ति विभाग ने घर खाली कराने के दौरान प्रशासन से पुलिस फ़ोर्स भी मांगी. पुलिस की उपस्तिथि के दौरान घर खाली कराया गया.

शनिवार सुबह जब राज्य संपत्ति विभाग की टीम आवास पर पहुंची तो वहां ताला लगा हुआ था. हालांकि टीम लगातार वहां डटी रही और फ्रैंक हुज़ूर के आते ही आवास से उनका सामान बाहर निकलवाया गया. मीडिया से बातचीत के दौरान हुज़ूर ने कहा कि उन्होंने घर खाली करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था, लेकिन वो उन्हें नहीं दिया गया.

Advertisement

गौरतलब है कि सत्यनारायण शुक्ल की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के छह पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने का आदेश दिया था. पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपना बंगला खाली कर दिया था.

इसी याचिका का हवाला देकर राज्य संपत्ति विभाग फ्रैंक हुजूर से सरकारी आवास खाली नहीं करवा पा रहा था, जो पिछली सरकार में अखिलेश यादव के करीबी माने जाते थे. राज्य संपति विभाग की तरफ से तीन नोटिस जाने के बाद भी समाजावादी रुझान वाली पत्रिका सोशलिस्ट फैक्टर के संपादक फ्रैंक हुजूर बी-5 दिलकुशा आवास में जबरन डटे हुए थे.

Advertisement
Advertisement