उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की तबीयत ठीक नहीं है. उनकी स्थिति अभी अस्थिर बताई जा रही है. लखनऊ के एसजीपीजीआई की तरफ से जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है और रक्त में संक्रमण और सेप्सिस के उपचार के लिए एंटीबायोटिक व एंटीफंगल दवाइयों का कोर्स शुरू कर दिया गया है. पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को बीते शाम नॉन इनवेसिव वेंटिलेशन पर हाई प्रेशर ऑक्सीजन के साथ रखा गया था. क्योंकि उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
एसजीपीजीआई की पीआरओ ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कल्याण सिंह ने बीते शनिवार को सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की समस्या बताई थी. जिसके चलते उनको ऑक्सीजन देने की थैरेपी शुरू की गई. वहीं रविवार शाम से कल्याण सिंह को नॉन इनवेसिव वेंटिलेशन( non-invasive) पर रखा गया है.
साथ ही साथ क्रिटिकल केयर मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी एंडोक्राइनोलॉजी समेत अन्य विभागों के कुल ग्यारह वरिष्ठ डॉक्टर उनकी सेहत पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं. इसके अलावा खुद एसजीपीजीआई के डायरेक्टर आरके धीमान, कल्याण सिंह का इलाज कर रहे हैं. वह खुद एक प्रख्यात हैपेटॉलजिस्ट हैं.
और पढ़ें- कल्याण सिंह से मिले शाहनवाज, फोटो आई सामने, PGI के डॉक्टर बोले- सेहत में सुधार
बता दें, कल्याण सिंह की तबीयत को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार नजर बनाए हुए हैं. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार कल्याण सिंह की सेहत की जानकारी ले रहे हैं. वह रविवार को खुद पीजीआई अस्पताल गए थे और वहां जाकर उनका हालचाल लिया था.
अस्पताल की तरफ से मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल माननीय कल्याण सिंह की स्थिति अस्थिर है. शनिवार सायंकाल उन्हें सांस लेने में कठिनाई होने के कारण हाई प्रेशर ऑक्सीजन मास्क(NIV) पर रखा गया था. क्रिटिकल केयर मेडिसिन, नेफ्रोलाजी, न्यूरोलाजी, एन्डोक्रिनालाजी एवं कार्डियालाजी विभागो के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम उनके उपचार का निरीक्षण कर रही है. रक्त में संक्रमण/ सेप्सिस के उपचारार्थ एंटीबायोटिक व एन्टीफंगल दवाइयों का कोर्स शुरू कर दिया गया है.