scorecardresearch
 

सपा की सरकार बनी तो हटाएंगे EVM, 350 से ज्यादा सीटें जीतेंगे- अखिलेश यादव

''EVM पर मैं आज भी कह रहा हूं कि किसी को भरोसा नहीं है, अमेरिका का भी चुनाव हो गया. कई दिन तक काउंटिंग होती रही. लोगों को भरोसा बैलेट से ही आएगा. हमारी सरकार बनेगी तो हम सबसे पहला काम EVM को हटाने का करेंगे.''- अखिलेश यादव

Advertisement
X
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • CM योगी की तुलना अप्रत्यक्ष रूप से रावण से कर दी
  • 350 सीटों से अधिक जीतने का किया दावा
  • 'छोटी-छोटी पार्टियों से करेंगे गठबंधन'

झांसी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला तो वहीं EVM पर भी एक बार फिर से सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही EVM मशीन को हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाएगा.

Advertisement

अखिलेश यादव ने चुनावों में EVM मशीन में गड़बड़ी बताते हुए कहा- ' EVM पर मैं आज भी कह रहा हूं कि किसी को भरोसा नहीं है, अमेरिका का भी चुनाव हो गया. कई दिन तक काउंटिंग होती रही. लोगों को भरोसा बैलेट से ही आएगा. हम कार्यकर्ताओं को पूरा वोट डालने की ट्रेनिंग दे रहे हैं. और सरकार बनेगी तो हम सबसे पहला काम EVM को हटाने का करेंगे.''

अखिलेश यादव ने आगे कहा, ''समाजवादी पार्टी UP में किसी बड़े दल से गठबंधन नहीं करेगी, छोटे दलों से गठबंधन करने का विचार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भाजपा इतने फासले से हारेगी जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. समाजवादी पार्टी 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी.''

अखिलेश यादव ने CM योगी द्वारा बहरूपिया बताए जाने पर कहा कि ''आप खुद देख लो, बहरूपिया कौन है, मेरी तस्वीर लगा लो, दूसरे की तस्वीर लगा लो पता चल जाएगा बहरूपिया कौन है.'' पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने CM योगी की तुलना इशारों ही इशारों में सीताहरण करने वाले योगी भेषधारी रावण से भी कर दी. उन्होंने कहा ''आपने रामायण पढ़ी होगी. सीताहरण कैसे हुआ. सीताहरण आप बताएं कैसे हुआ था.''

Advertisement

पूर्व CM अखिलेश यादव ने आगे कहा, ''मैं मुख्यमंत्री जी को केवल एक ही सलाह दूंगा कि जब वे सुबह उठें, तो सबसे पहले शीशे को देखें. उसमें जो आदमी दिखे उसमें बदलाव लाएं.''

 

Advertisement
Advertisement