scorecardresearch
 

बिजनौर: अंगीठी के धुएं से चार बच्चों की मौत, माता-पिता की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक घर से चार बच्चों की लाश बरामद की गई है. वहीं इनके माता-पिता और एक और बच्चे को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक घर से चार बच्चों की लाश बरामद की गई है. वहीं इनके माता-पिता और एक और बच्चे को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

पुलिस अधिकारी कमलेश्वर बिलतोरिया ने बताया कि नगीना थाना क्षेत्र के काजी सराय इलाके में रिक्शा चलाने वाले अब्बास नामक व्यक्ति के घर के एक कमरे में रात में सर्दी से बचने के लिये अंगीठी जलाई गई थी. इसी बीच घर के सभी सदस्य सो गए. अंगीठी के धुएं से दम घुटने से बच्चों की मौत हो गई. सुबह जब अब्बास के घर का दरवाजा देर तक नहीं खुला तो पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया. लेकिन तब तक तीन बच्चियों समेत चार बच्चों की मौत हो चुकी थी.

मरने वाले बच्चों की उम्र दो साल से लेकर 11 साल के बीच की है.

बिलतोरिया ने बताया कि अब्बास, उसकी पत्नी शहाना और बेटे सादिक को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement