बनारस में बिना अनुमति डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग कर रहे 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. ड्रोन कैमरे की मदद से शूटिंग कर रही फिल्म निर्माण इकाई के 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
इन लोगों पर जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति लिए बगैर दशाश्वमेध घाट में डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग करने का आरोप है. सर्किल अधिकारी डीपी शुक्ला के अनुसार डाक्यूमेंटरी फिल्म बनाने वाली इकाई के कुछ सदस्य गंगा आरती की शूटिंग कर रहे थे. गंगा आरती यहां हर शाम आयोजित होती है. डॉक्यूमेट्री फिल्म बनाने वाली इकाई में अमेरिकी और अॉस्ट्रेलियाई नागरिक समेत 12 लोग शामिल हैं.
शुक्ला ने बताया कि उन्होंने जिला प्रशासन से ड्रोन और हेली कैमरा इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं ली थी. उन्होंने बताया कि डाक्यूमेंटरी फिल्म बनाने वाली इकाई के चार गिरफ्तार सदस्यों की पहचान चंडीगढ़ के संदीप और विपुल, मुंबई के तीर्थंकर और दिल्ली के विपुल के रूप में की गई है. डॉक्यूमेंटरी फिल्म बनाने वाली इकाई ने पांच जुलाई से दो दिन की शूटिंग की इजाजत ली थी.