उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी में बुधवार को दूसरी पार्टियों के 4 नेता शामिल हुए हैं. इनमें कांग्रेस के 3 विधायक, सपा का एक विधायक और बीजेपी के पूर्व मंत्री शामिल हैं. इस सबने अब बीएसपी से अपना नाता जोड़ लिया है.
कांग्रेस से तीन मुस्लिम विधायक आए
बीएसपी ज्वाइन करने वाले कांग्रेस के तीन विधायक हैं- रामपुर के स्वार से विधायक नवाब काजिम अली, बुलंदशहर की स्याना सीट से विधायक दिलनवाज खान और रायबरेली से विधायक
डॉक्टर मुस्लिम. इन सबने मायावती में अपनी आस्था जताई है.
नसीमुद्दीन सिद्दकी ने करवाया ज्वाइन
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के मुजफ्फरनगर बुढाना से विधायक नवाजिश आलम खान ने भी बीएसपी का दामन थामा है. इसके साथ ही बीजेपी के पूर्व विधायक अवधेश वर्मा ने भी बीएसपी
ज्वाइन की है. राजधानी लखनऊ में बीएसपी के सीनियर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इन सबको पार्टी ज्वाइन कराई.