scorecardresearch
 

कानपुर: ट्रक ड्राइवर से रिश्वत लेने वाले पुलिसकर्मियों पर एक्शन, किया गया सस्पेंड

कानपुर पुलिस (Kanpur Police) के पुलिसकर्मियों का ट्रक ड्राइवर से रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद एक्शन लेते हुए 3 पुलिसकर्मी और 1 होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डीसीपी कानपुर ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ लिया एक्शन
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन

उत्तर प्रदेश में अवैध वसूली के मामले में 3 पुलिसकर्मियों और 1 होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई की गई है. चारों को सस्पेंड कर दिया गया है. इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस के ट्विटर हैंडल से दी गई है. कार्रवाई के बाद एसीपी कैंट को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Advertisement

कानपुर नगर के पुलिस कमिश्नरेट के ट्वीट के मुताबिक, कानपुर के रामादेवी चौराहे पर सुरक्षा के लिए PRV नंबर 0786 को तैनात किया गया था. इस टीम में 3 पुलिसकर्मी शामिल थे. इन सभी पर ट्रक चालकों से जबरन वसूली करने के आरोप लग रहे थे.

सोशल मीडिया पर वसूली से जुड़ा एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा था, जिसके बाद एक्शन लेते हुए तीनों पुलिकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. डीसीपी कानपुर प्रमोद कुमार के मुताबिक जिन पुलिसवालों पर कार्रवाई की गई है, उनमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है. 

पकड़े गए थे सीएम योगी के फर्जी अधिकारी

यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने पिछले साल मुख्यमंत्री योगी का विशेष कार्य अधिकारी बनकर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था. इस मामले में यूपी एसटीएफ ने पूर्व सहायक समीक्षा अधिकारी (सचिवालय) समेत 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया था. आरोपी पहले अधिकारियों से मुलाकात करते फिर फर्जी जांच का धौंस जमाकर ठगी करते थे. आरोपी यूपी के अलग-अलग जनपदों के अधिकारियों को सीएम योगी का फर्जी विशेष अधिकारी बताकर ठगी करते थे. इस मामले में अपर मुख्य सचिव, गृह, गोपन एवं कारागार अवनीश अस्थी ने जांच के आदेश दिए थे. पूरे मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स कर रही थी.

Advertisement
Advertisement