उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने जनसंख्या नियंत्रण पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 4 बीवी 40 बच्चे नहीं चलेंगे. सांसद ने आगे कहा कि मैं आज भी अपने बयान पर कायम हूं. जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कड़ा कानून बनना चाहिए. सुरसा की तरह जनसंख्या अपना मुंह बढ़ा रही है. जमीन छोटी होती चली जा रही है. साक्षी महाराज यहां उन्नाव संसदीय कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे.
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि '4 बीवी 40 बच्चे नहीं चलेंगे नहीं चलेंगे', यह बयान मैंने दिया था. मैं आज भी इस पर कायम हूं. हम दो हमारे दो, सबके दो या इससे भी बड़ा कानून सरकार बना सकती है.
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी इशारा कर चुका है. अधिकांश लोकसभा, राज्यसभा के MP प्रधानमंत्री से आग्रह कर चुके हैं. जितनी जल्दी हो उतनी जल्दी जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए. बता दें कि पहले भी साक्षी महाराज ने यह बयान दिया था, जिसको लेकर वे सुर्खियों में रहे थे.
वहीं इस दौरान साक्षी महाराज ने कहा कि देश में भाजपा का कोई विकल्प नहीं है. सबका साथ, सबका विकास जादू की तरह सिर चढ़कर बोल रहा है. लोग मोदी के फैन हैं. साक्षी महाराज ने कहा कि हिमाचल बहुत अच्छे लोगों का प्रदेश है. वहां चुनाव में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी.
'नीतीश कुमार ने की है ऐतिहासिक भूल'
साक्षी महाराज ने कहा कि बीजेपी से नाता तोड़कर नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक भूल की है. जब राजनीति से बेदखल हो जाएंगे, तब उनको अपनी गलती का एहसास होगा. उन्हें बीजेपी का कोई मनाने वाला नहीं है. नीतीश भ्रष्टाचारियों के साथ मिलकर के सरकार बनाएंगे, यह सोचा नहीं जा सकता था. नीतीश कुमार की आत्मा तो धिक्कार रही होगी कि तुमने गलत निर्णय लिया.
'मदरसों के सर्वे का समझदार लोगों ने किया है स्वागत'
इसके अलावा साक्षी महाराज ने प्रदेश में चल रहे मदरसों के सर्वे को लेकर कहा कि समझदार मौलानाओं ने योगी के इस कदम की दिल से सराहना की है. शिक्षा के स्तर को ठीक करने के लिए योगी सरकार जो कदम उठा रही है, समझदार लोग उनका समर्थन कर रहे हैं, वहीं नासमझ विरोध कर रहे हैं.